सहारनपुर न्यूज,:जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी डॉ अशोक मलिक नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम में पौधे वितरण का आयोजन नेशनल मुस्लिम अकादमी में किया गया.

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर: मंडी समिति रोड पीर वाली गली के नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नेशनल मुस्लिम अकादमी में पीरवली गली मे किया गया कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन डा अशोक मलिक व एड अमजद अली खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में नेशनल मुस्लिम एकेडमी आशा मॉडल स्कूल सलाम पब्लिक स्कूल रिसर्च पब्लिक स्कूल ब्रेन बूस्टर अकैडमी राजकीय कन्या विद्यालय एमएम इंटरनेशनल स्कूल इस्लामिया इंटर कॉलेज गुरु नानक इंटर कॉलेज आदिअलग-अलग विद्यालयों से 120 बच्चों की ड्राइंग को प्रदर्शित किया गया।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष असजद खान ने बताया की संस्था प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रमआयोजन करती है जिसमें हजारों बच्चे लाभान्वित होते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने बताया विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समय की आवश्यकता है।

जीवन जीने के लिए पर्यावरण संरक्षण में हाथ जरूरी है स्कूली बच्चों ने अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन करते हुए व्यक्ति का कलात्मक होना भी जरूरी है आज बच्चों का पर्यावरण पर कला का प्रदर्शन कर भारतीय संस्कृति के चित्रों का आलेख करके पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया है-
संस्था के संस्थापक एडवोकेट अमजद अली खान व मोहम्मद इमरान ने बताया के संस्था ने इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न कॉलेजों में जाकर बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया और आज के लिए इन्हें आमंत्रित किया था -इस दौरान केपी सिंह, जोरा सिंह हंस कुमार रोशन अली महताब अली मुजाहिद नदीम शब्बीर खान शिवा परवीन सबीना फरहा इमरान खान मुदस्सिर मोहम्मद फरमान जुबेर खान फरमानअहमद मोहम्मद इमरान मोहम्मद आमिर मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए मोबीन अहमद उबेद सदन शोएब इरफान दानिश इरफान अयान आदि ने अपना योगदान दिया प्रोग्राम में गय्यूर आलम रशीद जावेद काशिफ खानñशहजाद फंसी उज्जमा- मोहम्मद साजिद आदि उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts