धारा लक्ष्य समाचार
भवानी सैनी।
बेहट। आगामी त्यौहार ईद उल अजहा की नमाज़ को लेकर बेहट चेयरमैन ने ईदगाह का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को नगर पंचायत बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया सभासदों के साथ कस्बे की ईदगाह पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाईनायक राकेश बिरला को कहा कि ईद की नमाज़ से पहले पूरी ईदगाह में विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाए साथ ही ईद के दिन ईदगाह में पेयजल और वजू के लिए पानी के टैंकर खड़े कराए जाए।
उन्होंने कस्बेवासियों से अपील करते हुए कहा कि बेहट उनका अपना कस्बा है, ईद उल अजहा का त्योहार भी है, ऐसे में कुर्बानी के बाद अपने आस पास सफाई रखे। दूसरे मजहब के अपने भाइयों की भावनाओं का ख्याल रखें और कुर्बानी की वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर ना डाले साथ ही सरकार और कानून के मुताबिक प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करे। इस दौरान सभासद जमील अहमद,सत्यप्रकाश रोहिला,फरहान अहमद, मूर्तजा राही, शाहनवाज़ उर्फ़ गुल्लू, सभासदपति अब्दुल मलिक मिर्जा, नगर पंचायत के लिपिक हिदायत चौधरी, मुराद राव, अजीम शेख, शोएब राव, तमजीद अली, शेख़ नादिर आदि मौजूद रहे।
