धारा लक्ष्य समाचार
भवानी सैनी।
बेहट । भाजपाइयों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया ओर एक-दूसरे को मुंह भी मीठा कराया। इस दौरान भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी के आवास पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
जिसमें रक्तवीरों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।गुरुवार को कस्बे के गांधी चौक़ में भाजपा युवा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी के आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।इस मौक़े पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

शिविर का शुभारंभ बेहट के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश सैनी ने फीता काटकर किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के मौक़े पर रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है।
रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में विकास की गंगा बह रही है और प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने काफी संख्या में जनकल्याणकारी योजनाए चला रखी हैं जिनका भरपूर लाभ जनता को मिल रहा है। युवा भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी ने कहा कि हमारे रक्तदान से किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्त दान करना चाहिए। इस मौके पर बेहट गन्ना समिति कै चेयरमैन मुलकीराज सैनी, भाजपा नेता राकेश गाबा, सुधीर कर्णवाल, पंकज शर्मा, अजय उर्फ़ टीपू सिंघल, माज मुंशी सलामत, वाजिद अली, अहमद, हेल्पिंग हैंड मिशन के अफजल खान, डॉक्टर सोहराब, तनवेज मलिक, नवाब मलिक, बाबर के अलावा सिटी ब्लड बैंक से शाकिर, प्रिया, विनय, योगेश आदि शामिल रहे।
