सत्ताइस में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
नौशाद आलम धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अयोध्या। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग ने संकल्प लिया है।

कि 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बनना है। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। ज़िला अध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों को जनपद की सभी विधानसभा में पीडीए पंचायत आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी वितरित किया गया।
सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि विकासखंड बीकापुर से सोनू मौर्य को ब्लॉक अध्यक्ष, पप्पू विश्वकर्मा को हैरिंगटनगंज ब्लॉक अध्यक्ष, जयराम प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, रवि यादव को जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद यादव को जिला सचिव, धर्मेंद्र शर्मा को जिला सचिव, राम सिंह यादव को जिला सचिव,
रजनीश यादव को जिला सचिव मनोनीत किया गया है। बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा व संचालन महासचिव बसंत लाल चौरसिया ने किया। बैठक में रविंदर चौरसिया वंशराज चौरसिया,विजेंद्र यादव,सुनील शर्मा,अनमोल शर्मा हरी कृष्ण यादव, शुभम चौरसिया, जगजीवन पटेल, आदर्श चौरसिया, राहुल सेन शुक्ला, अमरजीत कनौजिया गंगाराम, राघवेंद्र यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
