धारा लक्ष्य समाचार रामकुमार गौतम
बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीम ने खेल दिखाने के बहाने मोबाइल और कीमती सामान ठगने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को बिहारीगढ़ स्थित पैचो रिजॉर्ट के पास से संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा बरामद सामान:
8 ठगे हुए मोबाइल फोन
ठगी में इस्तेमाल की गई “पेंसिल” और अन्य सामग्री कैसे करते थे ठगी आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक टेंपो में सवार होकर सड़कों पर निकल जाते थे। रास्ते में जो भी सवारी मिलती, उसे टेंपो में बिठा लेते थे।

फिर सवारी को “रस्सी में पेंसिल फंसा कर इनाम जीतने का खेल” खेलने के लिए प्रेरित करते थे।
वे नकली जीत का भरोसा दिलाकर मोबाइल, नकदी व अन्य कीमती सामान एक “गेम” के माध्यम से दांव पर लगवाते थे।गेम में हार जाने पर पीड़ित को उसका मोबाइल और सामान वापस नहीं करते, बल्कि उसे रास्ते में उतारकर फरार हो जाते।
बाद में आपस में ठगे गए रुपए व सामान का बंटवारा कर लेते थे।
पुलिस कार्रवाई चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया
