लेकिन सांसद बेटी, बहन इकरा हसन पर भद्दा कमेंट करने वाले पर सपाईयो के मुंह में जमा दही
धारा लक्ष्य समाचार पत्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज पार्टी के नेताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के साथ मंगलवार को मारपीट की।
नोएडा के एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में यह घटना हुई। मौलाना ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित स्टूडियो में मौलाना साजिद रशीदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। मौलाना का कहना है कि कार्यक्रम के बाद दर्शक दीर्घा सेे कुछ युवक आए और अभद्रता करने लगे। उनमें से दो युवकों ने उनसे मारपीट की।
वहीं, सपा की अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी ने कहा कि उन्होंने अपनी नेता व एक महिला के अपमान का बदला लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वही सपाइयों का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है क्योंकि सांसद बेटी, बहन इकरा हसन पर भद्दा कमेंट करने वाले पर सपाईयो के मुंह जमा दही रखा है।
सपा मुखिया आज़म खान के मामले में भी खामोशी अख्तियार करे हुए है ऐसे में सपा से मुस्लिम अंदर ही अंदर दूरी बना रहा है। समाजवादी अब सिर्फ वर्ग विशेष की पार्टी बन कर रह गई है। वही टिप्पणी के मामले में अगर कोई मुस्लिम के अलावा अन्य बिरादरी का होता तो क्या सपाई पिटाई करते?
मौलाना को मुस्लिम होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है अगर ठाकुर या पंडित कोई ऐसी बात करता तो सपाई बिल में घुसे रहते, ऐसे में सपा से मुस्लिम अब धीरे धीरे अलग जरूर हो जाएगा।
