Raybareli UP :अमेठी में प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत: रास्ते मेजच्चा-बच्चा ने दम तोड़ा; परिजनों का स्टाफ नर्स पर आरोप- समय पर रेफर नहीं किया

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली  अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र की एक महिला और उसके नवजात की रेफरल के दौरान मौत हो गई। गढ़ी अलादाद मजरे सातनपुरवा की 32 वर्षीय अमीना खातून को रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर पीएचसी सातनपुरवा में भर्ती कराया गया था। सुबह 11 बजे प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। महराजगंज के पास पहुंचते ही नवजात की मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी महराजगंज ले जाया गया, । जहां चिकित्सकों…

Read More