धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ मंगलवार को उतरौला क्षेत्र के प्रतिष्ठित एचआरए इंटर कॉलेज में बोर्ड़ परीक्षा 2025 के सफल परीक्षार्थियों को पुरुस्कार वितरण का भव्य समारोह आयोजन किया गया। जिसमें सर्वाधिक अंक पाने वालों छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल के आदर्श गुप्ता को 5000/ रुपये का चेक, सर्टिफ़िकेट तथा गिफ्ट मजहर हुसैन को 3000/ रुपये का चेक,तथा गिफ्ट दिया गया जबकि इंटर के अशफाक को 5000/ रुपये का चेक, सर्टिफिकेट और गिफ्ट तथा जया सोनी को 3000/ रुपये का चेक, सर्टिफिकेट तथा गिफ्ट दिया गया और…
Read More