धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ मंगलवार को उतरौला क्षेत्र के प्रतिष्ठित एचआरए इंटर कॉलेज में बोर्ड़ परीक्षा 2025 के सफल परीक्षार्थियों को पुरुस्कार वितरण का भव्य समारोह आयोजन किया गया। जिसमें सर्वाधिक अंक पाने वालों छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल के आदर्श गुप्ता को 5000/ रुपये का चेक, सर्टिफ़िकेट तथा गिफ्ट मजहर हुसैन को 3000/ रुपये का चेक,तथा गिफ्ट दिया गया जबकि इंटर के अशफाक को 5000/ रुपये का चेक, सर्टिफिकेट और गिफ्ट तथा जया सोनी को 3000/ रुपये का चेक, सर्टिफिकेट तथा गिफ्ट दिया गया और इंटरमीडिएट, हाई स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र/ छात्राओ को गिफ्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।

प्रबंधक अंसार अहमद खां ने बताया कि ऊँची उड़ान भरकर मंजिल पर पहुंचना कठिन है परंतु मंज़िल पर टिके रहना और भी अधिक कठिन है इसलिए हमें निरंतरता बनाये रखनी चाहिए। अन्त में समापन के समय विद्यालय के प्रबंधक अंसार अहमद खां द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया। प्रबन्धक अंसार अहमद खां ने बताया कि एक बच्चे के किये गए कर्मों द्वारा उसके माता- पिता का सम्मान होना बड़े ही गर्व की बात है।
उन्होंने 12वीं पास विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा 10वीं की विद्यार्थियों को और भी अच्छे अंक प्राप्त कर माता- पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।