डीएम ने गेहूं की क्राप कटिंग कर किसानों को किया प्रोत्साहित

अरे जिलाधिकारी ने स्वयं हसिया से की गेंहू की कटाई   धारा लक्ष्य समाचार/ बाराबंकी। तहसील नवाबगंज क्षेत्र की गदिया पंचायत में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में गेहूं की फसल कटाई (क्राप कटिंग) कराई। अच्छी पैदावार देख उन्होंने किसान को प्रोत्साहित किया। एक हेक्टेयर में 37.63 कुंतल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है और उसी से शासन को जानकारी भी दी जाएगी। क्राप कटिंग के लिए खेत व स्थल…

Read More