Barabanki UP: खेतों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण पंजीकरण शुरू।

सिरौली गौसपुर बाराबंकी यूपी। मृदा नमूना एकत्रीकरण योजना के तहत कृषि विभाग के कर्मचारी गांव पहुंच कर किसानों के खेतों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। किसानों के खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विभाग ने मृदा नमूना एकत्रीकरण के लिए अभियान चलाकर पंजीकरण शुरू कर दिया हैं। पहला चरण और खरीफ की फसल से पहले क्षेत्र के खजुरिया किशुन दासपुर ददरौली भवानीपुर खुर्द मऊ कंधई तारापुर ढकवा माफी बरौलिया सहित 20 गांव का चयन किया गया है। प्रत्येक गांव से 100 किसानों के…

Read More