सिरौली गौसपुर बाराबंकी यूपी।
मृदा नमूना एकत्रीकरण योजना के तहत कृषि विभाग के कर्मचारी गांव पहुंच कर किसानों के खेतों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है।
किसानों के खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विभाग ने मृदा नमूना एकत्रीकरण के लिए अभियान चलाकर पंजीकरण शुरू कर दिया हैं। पहला चरण और खरीफ की फसल से पहले क्षेत्र के खजुरिया किशुन दासपुर ददरौली भवानीपुर खुर्द मऊ कंधई तारापुर ढकवा माफी बरौलिया सहित 20 गांव का चयन किया गया है। प्रत्येक गांव से 100 किसानों के खेतों से मिट्टी लेकर जांच के लिए लैब भेजी जाएगी।

इसके लिए कृषि विभाग के टीएमसी कौशल किशोर, बीटीएम रामप्रताप सिंह, एटीएम नीरज कुमार व राहुल कुमार वर्मा अलग-अलग गांव में मृदा नमूने के लिए लगाया गया है। खजुरिया गांव पहुंचे एडीओ एजी रंजीत कुमार ने बताया कि मृदा परीक्षण के बाद किसानों को उनके खेत के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
जिससे किसने को कम लागत में अच्छी पैदावार मिल सकेगी। किसान मनोरम पांडेय ने बताया कि विभाग की यह पहला सराहनीय कदम है । मृदा परीक्षण के बाद आने वाली रिपोर्ट से यह पता चल जाएगा। खेत को कितनी उर्वरक की आवश्यकता है। और कितनी मात्रा में। जिससे कम लागत में अच्छी पैदावार मिल सकेगी।
इस संबंध में एडीओ एजी रंजीत कुमार ने बताया कि 20 गांव की रिपोर्ट के बाद रवि की फसल से पहले शेष बचे अन्य गांवों मे अभियान चलाया जाएगा।