Ayodhya news:शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनने तक अस्थाई व्यवस्था की जाएगी, नगर विधायक नें की मुलाक़ात

किसी को नहीं होगा कोई नुकसान, प्रभावितों का किया जाएगा पुनर्वास – विधायक चौक शापिंग काम्पलेक्स के प्रभावितों से अधिकारियों संग मिले विधायक पीएम-सीएम आवास योजना से मिलेगा मकान नौशाद आलम धारा लक्ष्य समाचार पत्र  अयोध्या। चौक में प्रस्तावित शापिंग कॉम्पलेक्स बनने के प्रभावितों से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मुलाकात किया। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि किसी का नुक्सान नही होंने दिया जाएगा। जिनकी दुकान या मकान गिराया गया है उनका व्यवस्थित पुनर्वास किया जाएगा। उन्होंने काम्पलेक्स के ले-आउट को देखा तथा अधिकारियों को निर्देशित…

Read More