बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालू, भंडारा का भी हुआ आयोजन नौशाद आलम धारा लक्ष्य समाचार पत्र अयोध्या। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में संत तुलसीदास कच्चा घाट पर सरयू मैया के जन्मोत्सव के छट्ठी का महाेत्सव धूमधाम से मनाया गया। छट्ठी महाेत्सव पर मां सरयू की दिव्य, भव्य फूलबंगला झांकी सजाई गई। इसके अलावा सरयू मैया का पूजन-अर्चन, अभिषेक, महाआरती, बधाई, भजन, भंडारा, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट संरक्षक एवं मणिरामदास…
Read More