मीर नाजिम हुसैन इमामबारगाह में मजलिस में मौलाना अशरफ अली गर्वी ने किया संबोधित

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ  शनिवार रात्रि उतरौला में रफी नगर स्थित इमामबारगाह मीर नाजिम हुसैन साहब में स्वर्गीय मास्टर अमीर हैदर की पुण्यतिथि (बरसी) के अवसर पर एक श्रद्धांजलि मजलिस का आयोजन श्रद्धा एवं धार्मिक भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासियों और शिया समुदाय के लोगों ने भाग लिया। मजलिस का शुभारंभ पेशख्वानी के साथ हुआ, जिसमें अली अब्बास, मोहसिन रिज़वी एवं सलमान रिज़वी ने मारसिया और सलाम पढ़कर माहौल को गमगीन बना दिया। इसके पश्चात मजलिस को संबोधित करते हुए प्रख्यात…

Read More