धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के सराय कांधा गांव के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल तीन टुकड़ों में टूट गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में अमरपुर धोएं निवासी सुभाष पुत्र मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
