अमेठी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में तेजी और सुचारु संचालन के उद्देश्य से एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत आईएएस अधिकारी सचिन कुमार सिंह को अमेठी का नया मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है।
सचिन कुमार सिंह इससे पहले लखनऊ मंडी परिषद में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। शासन ने उनके अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें जनपद अमेठी की विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, अमेठी के वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी आईएएस सूरज पटेल का स्थानांतरण करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर भेजा गया है। सूरज पटेल ने अपने कार्यकाल के दौरान अमेठी जिले में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को गति दी, जिनमें सड़क निर्माण, अमृत सरोवर योजना और महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम प्रमुख रहे।
सूत्रों के अनुसार, शासन का यह कदम प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास कार्यों को नई दिशा देने की मंशा से उठाया गया है। नए सीडीओ के रूप में सचिन कुमार सिंह के कार्यभार संभालने के बाद जनपद अमेठी में चल रही सरकारी योजनाओं को और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
