बाराबंकी के हैदरगढ़ में थाना लोनीकटरा क्षेत्र के लदई का पुरवा गांव में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की भोर लगभग 4 बजे हुई, जब 34 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र स्व. नंद लाल शौच के लिए लखनऊ-वाराणसी रेलवे लाइन पर गया था। सूचना मिलते ही लोनीकटरा और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार रेलवे ट्रैक पर शौच क्रिया कर रहा था, तभी वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। गश्त पर निकले रेलवे ट्रैक चेकिंग कर्मी ने ग्रामीणों को शव मिलने की सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कमलेश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह तीन भाइयों में मंझला था; उसके बड़े भाई का नाम रमेश और छोटे भाई का नाम दुर्गेश है। ग्रामीणों के अनुसार, तीनों भाइयों की अभी शादी नहीं हुई थी और वे मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। उनकी एक बहन की शादी हो चुकी है।
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। रेलवे चौकी प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि यह घटना लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के 171वें किलोमीटर पर थाना लोनीकटरा क्षेत्र के लदई का पुरवा में हुई है। प्रभारी निरीक्षक अभय मौर्या ने मामले की जानकारी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पंचनामा की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
