थाना कुतुबशेर मिशन शक्ति टीम का सराहनीय कार्य महिला उप निरीक्षक श्वेता शर्मा ने खोई हुई मासूम इकरा को सकुशल परिजनों को सौपा Saharanpur NEWS

धारा लक्ष्य समाचार 

सहारनपुर
महिला सुरक्षा और जनसेवा का उदाहरण पेश करते हुए थाना कुतुबशेर की मिशन शक्ति टीम ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन एवं एसपी सिटी व्योम बिंदल के मार्गदर्शन में तथा थाना कुतुबशेर प्रभारी हृदय नारायण सिंह के नेतृत्व में थाना कुतुबशेर की मिशन शक्ति टीम की प्रभारी श्वेता शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्ची इकरा को ढूंढकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। मंगल बाजार में भीड़ के बीच इकरा पुत्री जीशान निवासी काजीपुरा थाना सदर बाजार अचानक लापता हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मिशन शक्ति टीम की प्रभारी श्वेता शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और बिना समय गंवाए क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। त्वरित खोजबीन करते हुए टीम ने बच्ची को सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद पुलिस टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ बच्ची को उसके घर काजीपुरा छोड़कर आईं। हाल फिलहाल उसके ताऊ जी इसरार पुत्र अनवर निवासी काजीपुरा के सुपुर्द किया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का हृदय से धन्यवाद किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। स्थानीय लोगों ने भी मिशन शक्ति टीम की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की सराहना की उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा ने कहा कि महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts