Amethi UP : कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षिकाओं पर लगाएं उत्पीड़न के आरोप, थाने के सामने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

आरोपित शिक्षिकाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर अड़े परिजन व छात्राएं।

बाजार शुकुल/अमेठी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा कि नीतू श्रीवास्तव ने जाती सूचक गलियां दी व नाम काट देने की धमकी दी। छात्राओं का यहां तक कहना है कि आवासीय विद्यालय छात्राओं को मानसिक प्रताड़ना करती रहती हैं।

थानाध्यक्ष को परिजन राहुल बौद्ध ने प्रार्थना पत्र सौंपा है। और आरोप लगाया है कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव उन्हें व अन्य बच्चियों को लगातार प्रताड़ित करती हैं। जिसको लेकर परिजनों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया एवं रोड जाम कर दिया।

छात्राओं का आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएं सहपाठी छात्राओं को उकसाकर उनसे गाली-गलौज और मारपीट करवाती हैं, जिससे वे शांति से पढ़-लिख नहीं पा रहीं। प्रार्थना पत्र में छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षिकाओं का विद्यालय की प्रिंसिपल से मनमुटाव चल रहा है, और इसका असर वे बच्चों पर निकाल रही हैं।

छात्राओं के अनुसार, हाल ही में हुई जांच में उन्होंने सही जानकारी दी थी, जिसके कारण शिक्षिकाएं उनसे बदले की भावना रखती हैं।

इस मौके पर मामला शांत कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला व थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा के साथ में उपस्थित विक्रमादित्य तिवारी ने धरना प्रदर्शन शांत कराया और कहा की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts