मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में चौथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया Saharanpur NEWS

धारा लक्ष्य समाचार
सहारनपुर।

मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में चौथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, पौधारोपण व हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मनीष बंसल, महापौर डा. अजय सिंह व सीडीओ सुमित राजेश महाजन शामिल हुए। जनता रोड स्थित विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विधि विधान के साथ हवन यज्ञ कर किया गया। कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसचिव कमल कृष्ण, परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार तथा उपकुलसचिव अनुप कुमार ने यज्ञ में आहुति दी। इसके बाद रक्तदान शिविर का उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार ने किया उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा और पवित्र माध्यम है। युवाओं को अधिक संख्या में रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कुलसचिव कमल कृष्ण, उपकुलसचिव अनुप कुमार सहित 35 लोगों ने रक्तदान किया।

इसके बाद विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जिलाधिकारी मनीष बंसल व महापौर डॉ. अजय कुमार ने पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अनिवार्य अंग बताते हुए हरित मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाते के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इनोवेशन मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विभिन्न स्टार्टअप मॉडलों, नवाचार परियोजनाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा निर्मित वैज्ञानिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

दोपहर बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थापना दिवस के मुख्य आकर्षण रहे। नगर आयुक्त शिपु गिरि व मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीडीओ ने विकासशील भारत के बारे में चर्चा की I
स्पर्श दिव्यांग विद्यालय रामपुर मनिहारान के नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक, भावपूर्ण और प्रेरणादायी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। आईआईएमटी की तरफ से सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, विश्वविद्यालय कुलगीत, विकसित भारत थीम पर अभिनय, नवदुर्गा प्रस्तुति तथा भारत के चार युगों पर आधारित मंचन ने समारोह को भव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि से भर दिया। उद्योगपति अनुपम गुप्ता, सुधाकर अग्रवाल, राम जी सुनेजा, डॉ. माधुरी ने इंटरप्रोइनशिप और वर्क फ्रॉम होम पर चर्चा की l इसके साथ ही 11 एमओयू किए गए। सहायक कुलसचिव संजीव कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. हर्ष सिंह, डॉ. अर्चस्वी त्यागी, डॉ. विजय प्रताप, डॉ. संदीप कुमार, इंजी. अभिनव पुंडीर, इंजी. विवेका पुंडीर, डॉ. मितिका चौहान, डॉ. ममता, डॉ. अपूर्वा, डॉ. कोमल त्यागी, श्री मानव, डॉ. प्रतिभा चौहान सहित आदि रहे। कर्मचारी सम्मिलित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts