Amethi UP : 4 दिन पूर्व हुई लूट का खुलासा: मोहनगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार अभियुक्तों को दबोचा, लूट का सामान बरामद

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

मोहनगंज/अमेठी। एसपी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और एएसपी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। मोहनगंज थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर को सोनार से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह व उनकी टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि पूछताछ के आधार पर चौथे आरोपित को भी दबोच लिया गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट में शामिल आरोपी चिनगाही मोड़ स्थित इंटरलॉकिंग पुल के पास माल का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आकाश विश्वकर्मा घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंकित विश्वकर्मा और शिवेन्द्र प्रताप सिंह गिरफ्तार कर लिए गए। इनके कब्जे से 07 चाभियों का गुच्छा, 01 तमंचा, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल और 01 पायल बरामद हुई। मौके से मिली मोटरसाइकिल के कागज भी आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सके।

पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार साहबदीन विश्वकर्मा की मदद से सोनार की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साहबदीन को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पायल बरामद की।

पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों ने मिलकर सोनार से मोबाइल, पायल, बिछिया और चाभियों का गुच्छा लूटा था। घटना में प्रयुक्त तमंचा, 315 बोर के कारतूस और बाइक भी कब्जे में ले ली गई है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सभी के खिलाफ मोहनगंज थाने में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts