धारा लक्ष्य समाचार पत्र
पीपरपुर/अमेठी। जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा पावर हाउस के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि पास से गुजर रहे बाइक सवार दंपती इसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक और पिकअप की टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक दिनेश गुप्ता (35) पुत्र छेदीलाल गुप्ता और उनकी पत्नी सुषमा (35) निवासी चंदौकी, लोहारन का पुरवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी भेंटुआ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और पिकअप दोनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य रूप से शुरू कराया।
