धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा उमापुर की बगिया वाले मैदान (पुराने स्थान पर) में 9 दिसंबर दिन मंगलवार को विराट घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
यह प्रतियोगिता वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सदाशिव पांडेय की पत्नी स्वर्गीय विभा पांडेय जी की पुण्यस्मृति के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिन मंगलवार को समय दोपहर 12 बजे से 05 बजे तक विराट घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
घुड़दौड़ कालिकन धाम के पास लोहियानगर मार्ग से उत्तर दिशा की ओर उमापुर मैदान (पुराने स्थान पर) में सदाशिव पांडेय के नेतृत्व में आयोजित होगी।
जिसमें क्षेत्र के आस पास और बहुत से गैर जनपदों से आएं घुड़सवार इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वही प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को भव्य इनाम दिया जाएगें।
