Amethi UP : एस.आई.आर. फार्म भरने को लेकर जन जागरूकता अभियान

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

भेटुआ/अमेठी। भेटुआ ब्लॉक क्षेत्र में समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट सूबेदार यादव द्वारा एस.आई.आर. (SIR) फार्म भरने को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में एस.आई.आर. पीडीए प्रहरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय प्रयास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस अभियान के तहत अमेयमाफी, हारीपुर, उस्का, गैरिकपुर सहित कई गाँवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को बताया गया कि जिन नागरिकों ने अभी तक एस.आई.आर. फार्म नहीं भरा है, वह जल्द से जल्द अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।

जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट सूबेदार यादव ने कहा कि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या आती है तो उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने दस्तावेजों को अद्यतन कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान लोगों को जागरूक और सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts