लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव में भेलू कला में दो अधिवक्ताओं की तालाब में डूबी कार। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रिस्कयू ऑपरेशन शुरू कर बाहर निकाला। एसीपी विभूतिखंड समेत चिनहट थाने की फ़ोर्स रही रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान । कार से 2 अधिवक्ताओ के शव हुए बरामद। हाईकोर्ट के स्टैंडिंग कॉउन्सिल 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर 37 वर्षीय शशांक सिंह कि दर्दनाक मौत । पुलिस ने दोनों के शवों को भेजा पोस्टमार्टम गृह। पुलिस टीम संदिग्ध घटना के पहलुओ पर जांच कर रही।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
