औरंगजेब की तारीफ करने वाले को यूपी भेजें, कर देंगे ‘इलाज’ : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वुधवार को विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के वजट चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कहा कि सपा को औरंगजेब की तारीफ करने वाले अपने विधायक को तत्काल पार्टी से वाहर कर देना चाहिये और उन्हे उप्र भेज देना चाहिये ताकि उनका ठीक से ‘उपचार’ हो सके ।

एम योगी ने विधान परिषद में वजट सत्र में चर्चा के दौरान महाराष्ट्र में विधायक अबू आजमी या पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा अपने विधायक को तत्काल पार्टी से निलंवित करे और उसे उत्तर प्रदेश भेजे। यूपी ऐसे लोगों का इलाज करने में देरी नहीं करता। महाराष्ट्र के सपा विधायक अवू आजमी ने औरंगजेव को ‘महान प्रशासक’ बताते हुए उसकी प्रशंसा की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा भारत की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व नहीं करती और अपने मूल विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों से भटक गई है। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने भारत की एकता के तीन आधार वताए थे । श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान शिव, लेकिन आज सपा औरंगजेव जैसे क्रूर शासक को अपना आदर्श मान रही है। योगी ने औरंगजेव के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि उसने अपने पिता शाहजहां को आगरा किले में कैद कर पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया था।

यह भी पढ़ें: पहले माफिया दौड़ाता था, पुलिस भागती थी, माफिया को पुलिस सैल्यूट करती थी: मुख्यमंत्री

उन्होंने सपा नेताओं को पटना की लाइब्रेरी में शाहजहां की जीवनी पढ़ने की सलाह दी। शाहजहां ने औरंगजेव को कहा था कि तुम से अच्छा तो हिन्दू है, जो जीते जी तो अपने वुजुर्ग मां-वाप की सेवा करता है और मृत्युपरांत साल में एक वार श्राद्ध करते हुए मां-वाप को जल अर्पित करता है । जिन लोगों का आचरण औरंगजेब जैसा है, वो उस पर गर्व कर सकते हैं ।
योगी ने सपा को भारत की आस्था पर प्रहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि औरंगजेव ने जजिया कर लगाया। मंदिर तोड़े व भारत का इस्लामीकरण करने की कोशिश की। कोई सभ्य मुसलमान अपने वेटे का नाम औरंगजेव नहीं रखता, क्योंकि उसे पता है कि वह उसे एक-एक बूंद पानी के लिए तरसा देगा। उन्होंने सपा से सवाल किया कि वह महाकुम्भ जैसे आयोजन की आलोचना करती है और दूसरी ओर औरंगजेव जैसे ‘दुर्दात और धर्माध’ शासक का महिमामंडन करती है।

हमारे विधायक की बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है: अखिलेश यादव

लखनऊ। औरंगजेव की तारीफ को लेकर भाजपा सरकारों के निशाने पर आये महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी का वचाव करते हुए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके विधायक या सांसद की वेखौफ दानिशमंदी (वुद्धिमत्ता) वेमिसाल है और निलंबन से कोई सच की जुवान पर लगाम नहीं लगा सकता है । औरंगजेव की तारीफ को लेकर श्री आजमी को महाराष्ट्र विस के मौजूदा सत्र से निलंवित कर दिया है। श्री यादव ने बुधवार को एक्स पर लिखा “निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts