श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह संपन्न

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान

धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन

उरई,जालौन। 07 अप्रैल 2025 को श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्या के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर सभी संरक्षकों ने विद्यालय आकर बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की।

कार्यक्रम में कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनी सिंह सेंगर ने अपने कर-कमलों से बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के प्रबंधक राहुल शुक्ला एवं भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने भी बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

राहुल शुक्ला नें कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनकी निरंतर प्रगति हेतु मार्गदर्शन देना रहा। इस मौके पर विद्यालय का समस्त शिक्षकों में आर. पी. सर, शशिकांत सर, विकास सर, निखिल सर, रमाकांत सर, मनीष सर, नंदकिशोर सर, राजकुमारी मैम, मेघा मैम, दीप्ति मैम, अनुराधा मैम, सौम्या मैम, मुस्कान मैम, शिखा मैम, बबिता मैम, रितु मैम, कनक मैम, साधना मैम, सुमन मैम, पूजा मैम, कुनिका मैम, पूनम मैम, दीपा मैम, खुशी मैम, रिचा मैम एवं उन्नति मैम ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts