बाराबंकी:मीठा चावल खाने से तीन भाई बहन को उल्टी और दस्त होने के साथ हालत बिगडी

 

 

धारा लक्ष्य समाचार

रिपोर्ट कुलदीप कुमार शर्मा (के. के.)बाराबंकी

बाराबंकी । जनपद में मीठा चावल खाने से तीन भाई बहन को उल्टी और दस्त होने के साथ हालत बिगड़ गई है जिसे परिवारी जनों ने आनंन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर की निगरानी में तीनों का उपचार जारी है।

और तीनों मरीजों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। विदित हो की फतेहपुर थाना क्षेत्र के मझगवां शरीफ निवासी स्वर्गीय मोहम्मद। मिनहाज की बड़ी पुत्री हिना एक शादी समारोह में गई थी ।

जहां से वह मीठा चावल लेकर आई थी, मंगलवार को उनकी मां खेत पर काम करने चली गई इस दौरान11 साल की अलीशा 7 साल की अरबीना और 5 साल के कैफ ने घर में रखा है मीठा चावल खा लिया कुछ देर बाद उन्हें उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी जिसके बाद मां को सूचना दी गई ।

मां ने अपने पड़ोसी के सहयोग से तीनों को आनंन-फानन में इलाज के लिए फतेहपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा जहा है।

आकस्मिक ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अवनीश चौधरी ने बताया कि तीनों का उपचार किया जा रहा है उनकी स्थिति के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। परिजनों को शेष बचे चावल को नष्ट करने की सलाह दी गई है ताकि कोई और उसे खाकर बीमारी का शिकार न बन सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts