धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में रामपुर मनिहारान विधानसभा में जितने विकास कार्य हुए इतने कभी नही हुए।
भाजपा कार्यालय पर सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उन्होंने अपनी विधानसभा में भगवानपुर, कल्लरपुर और हसनपुर भलस्वा में लगभग 32 करोड़ की लागत से पुलों का निर्माण कराया।
इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को बहुत राहत मिली जबकि इससे पहले किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नही दिया। उन्होंने कहा कि जब कहीं आग लगने जैसी कोई अप्रिय घटना हो जाती थी तो फायर ब्रिगेड को पहुंचने में बहुत समय लगता था
जिसको ध्यान में रखते हुए अब फायर ब्रिगेड की दी गाड़ी हमेशा रामपुर मनिहारान में खड़ी रहती हैं। जंधेड़ा से बुड्ढाखेड़ा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं हॉटमिक्स द्वारा निर्माण कराया गया, रामपुर में नए तहसील एवं आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया।
क्षेत्र के सबसे बड़े पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया गया इसके साथ ही पीडब्लूडी गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके प्रस्ताव पर बड़ी नहर में सिल्ट सफाई के कार्य को अनुमति दी गई है जो कि शीघ्र ही शुरू होगा।

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम सढोली हरिया में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कराया गया। सहरी पुल से इस्लामनगर रोड़ पर बायपास निर्माण कराया गया । इसके अतिरिक्त अनेक विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के कराए गए हैं।
मुख्य अतिथि विजयेंद्र कश्यप व गौरव राणा ने कहा कि 11 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा विकसित भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किये गए हैं। 52 करोड जनधन खाते खोले गए जिससे कि सभी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाया जा रहा है।
गरीब माताओ और बहनों को 9 करोड से अधिक शौचालय बना कर दिए गए जिससे खुले में शौच से मुक्ति मिली है। आयुष्मान योजना में 50 करोड नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है।
◊ और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का काम किया गया। ऐसे ही अनेक ऐतिहासिक कार्य देश और प्रदेश में कराए गए हैं जिससे को भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मास्टर मांगेराम, एससी आयोग सदस्य महिपाल वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष हरीश त्यागी, किशोर चौधरी, विनोद पंवार, प्रवीण सैनी, विक्रम सैनी
सोनू कुमार प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बलिया खेड़ी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्मेलन का संचालन अरुण त्यागी ने किया।
