डा.दिनेश तिवारी
अयोध्या धारा लक्ष्य समाचार
कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट बाजार में प्रयागराज हाईवे पर बुधवार सुबह दो ट्रैकों में हुई भिड़ंत के चलते एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही ट्रक खजुरहट बाजार में हाईवे के किनारे मोरंग लदी खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई।

दुर्घटना में ट्रक का चालक प्रयागराज जनपद के शिवराजपुर शाहगंज निवासी सुदामा 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। बाया पैर पूरी तरह कट गया है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर भेजा गया।
जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना करने वाली ट्रक को कब्जे में लिया है। ताहिर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
