धारा लक्ष्य समाचार
बडोत संवाददाता।् बुधवार को कावड़ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे सुनियोजित अत्याचारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है रामनवमी हनुमान जयंती आदि महोत्सव पर भी हिंदुओं पर अत्याचार किए गए। अब वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के नाम पर सुनियोजित हमले किए जा रहे हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी पश्चिम बंगाल सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है।अत्याचारियों पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राजेश कुमार सोपा को दिए ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिसमें मुख्य रूप से प्रवीण आचार्य आदित्य ठाकुर, मधुसूदन शास्त्री, जयकुमार कंडेरा, प्रमोद कुमार, देवास तालियान,सुनील मान, अंकित बडोली आदि मौजूद रहे।