उत्तर प्रदेश फार्मेसी कॉउंसिल के रजिस्ट्रार बने डॉ. प्रमोद त्रिपाठी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश फार्मेसी कॉउंसिल के रजिस्ट्रार पद के लिए चुनाव बुधवार को भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।रजिस्ट्रार पद के लिए कॉउंसिल सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने आवेदन किया था।फार्मेसी कॉउंसिल के हुए चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने चुनाव में विजय पताका फहराकर रजिस्ट्रार पद हासिल किया।चुनाव में विजयश्री मिलते ही शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाये प्रेषित की है।

◊नवनिर्वाचित रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा फार्मेसी पेशेवरों को पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी में नवीनतम तकनीक को अपनाया जाएगा।उन्होंने कहा राज्य के पंजीकृत फार्मासिस्टों के बीच जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जाएगा।उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में आधुनिक बुनियादी ढांचे एवं आईटी सेटअप द्वारा फार्मेसी पेशेवरों को सशक्त बनाया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts