पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन दलबल के साथ मौके पर
धार लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा
बस्ती–बस्ती जिले में लगातार जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन पर कानून व्यवस्था को लेकर बार-बार सवाल खड़े हो रहे थे! आज बस्ती पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देह व्यापार में संलिप्त दर्जनों लोगों को पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एसपी अभिनंदन ने भी मीडिया को लगभग संतुष्ट ही कर दिया! जिस प्रकार से किसी टीम का कैप्टन अगर निर्भीक होकर कार्य कर रहा है

तो आप समझ सकते हैं कि ऐसे व्यक्ति के आड़े फिर कोई नहीं आ सकता! जिस प्रकार से बस्ती जिले की कमान एसपी अभिनंदन ने थामी है और इतनी बड़ी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है यह अपने आप में काबिले तारीफ है! काफी बार मीडिया से लेकर आम लोगों में इस बात की चर्चा थी की हाईवे से कुछ ही दूर पर चल रहे ऐसे अवैध कारोबार को कैसे जिले के जिम्मेदार लोगों को दिखाई नहीं दे रहा लेकिन कहते हैं ना हर एक कार्य का एक वक्त होता है और वह वक्त शायद आज था फिर भी आप यही कह सकते हैं
जो जीता वही बलवान कुछ लोगों द्वारा तो यह भी कहा जा रहा है कि इन लोगों की पहुंच बहुत ऊपर तक होती है कुछ ही दिनों में फिर यह सब चालू हो जाएगा लेकिन आपको बता दें कि जिम्मेदार भी कोई ऐरा ग़ैरा नहीं है! पूरे जिले की कमान संभालने वाले अभिनंदन को कौन नहीं जानता कानून व्यवस्था को लेकर दृढ़ संकल्पित रहने वाले ऐसे कप्तान के ऊपर अब और बड़ी जिम्मेदारी हो गई है लेकिन जो भी हो वह आने वाला समय बताएगा लेकिन आज आम लोगों के बीच एसपी अभिनंदन की खूब तारीफ हो रही है!
पूरे मामले में एसपी अभिनंदन द्वारा बताया गया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच हो रही है! एक-एक पहलुओं पर पूरी जांच होगी लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खागाला जा रहा है जो भी विधिक करवाई है की जा रही है खुलासा होते ही आप लोगों को सूचित किया जाएगा!
