युवक ने अपनी प्रेमिका को दिनदहाड़े मारी गोली किया आत्मसमर्पण

-वारदात के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

बिजनौर।यूपी के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.कोतवाली देहात में एक प्रेमी ने सरेआम अपनी युवती को गोली मार कर हत्या कर दी। युवकी अपने पिता और बहन के साथ शादी की तैयारियों के लिए बाजार से सामान खरीदने जा रही थी। आरोपी प्रेमी थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया।

बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र गांव करौंदा चौधर निवासी वेद प्रकाश शर्मा अपनी बेटी भावना उर्फ नीशू 26 वर्षीय ,छोटी बेटी आकांक्षा के साथ रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से सामान खरीदने नगीना जा रहे थे। बतायें है की गांव हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के बीच गांव करोंदा चौधर के ही शिवांक त्यागी ने सटाकर युवकी को गोली मार दी।गोली लगते ही भावना गिर पड़ी।

भावना के परिजनों ने शोर मचा दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।आनन-फानन में पिता ने भावना को कंधे पर उठाकर उपचार के लिए कोतवाली देहात अस्पताल जाये। जहां चिकित्सकों ने उसे मर्क घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पहुंचकर थाने में सरेंडर कर दिया।

चर्चा है कि युवक और युवती दोनों बचपन से साथ ही पढ़ते थे। शिवांक उससे प्यार करने लगा था, हालांकि मृतका प्यार करती थी या नहीं, यह साफ नहीं हो पाया। मगर अब भावना की शादी तय हो गई थी। एक मई को भावना की बरात नूरपुर से आनी थी। इसी के चलते शिवांक ने घटना को अंजाम दिया है। भावना के पिता वेद प्रकाश शर्मा नगीना मुंसफी में अधिवक्ता हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या आरोपी शिवांक को किसी दूसरे थाने में भेज दिया है। शिवांक और भावना के घर पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई और सीओ नगीना ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस घटना के बाद शादी की तैयारी धरी रह गई और उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि दोनों का पढ़ने के समय से प्रेम प्रसंग था और युवती की हाल ही में शादी होने वाली थी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने थाने में उपस्थित होकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts