अजीमुद्दीन अहमद
धारालक्ष्य समाचार संदना/सीतापुर: सिधौली मिश्रिख रोड स्थित कोरोना में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवन चरित्र पर चर्चा की गई।अभिलाषा वर्ष सोमेंद्र गौतम, रामविलास राखा आर्या आदि ने केक काट कर अंबेडकर जयंती मनाई।

मंच संचालन का कार्य सुदर्शन लाल भारती ने संभाला। आयोजित कार्यक्रम में बीपी हंस ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा यह हुजूम बदल लाएगा ,हमें अपना रोजगार बनाना है। जो ताकत हमें संविधान से मिली है वह कहीं और नहीं मिल सकती। उन्होंने सभी वर्ग की महिलाओं को सम्मान दिलाने का कार्य डा भीमराव अंबेडकर ने किया। आयोजित कार्यक्रम में हजारों महिलाओं समेत लोग कड़ी धूप में बैठै रहे।
आयोजित कार्यक्रम के इर्द-गिर्द राजनीति नेता नहीं दिखे। जब की कारें क्रम में हजारों भीम के अनवाइ मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय पुलिस की नजर रही। कवि श्री राम अर्कवंशी ने अंबेडकर पर कविता प्रस्तुत की।वही हेमंत और शालिनी के गीत ने सभी का मन मोहा।इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
