100 गज तक के मकान निर्माण पर नक्शा पास करने की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए व्यापार मंडल की तरफ से योगी सरकार का धन्यवाद

100 गज के प्लॉट पर नक्शे की अनिवार्यता समाप्त हो इस मुद्दे को प्रमुखता से विधानसभा सत्र में उठाया था नगर विधायक राजीव गुंबर ने उनका भी धन्यवाद जयवीर राणा

धारा लक्ष्य समाचार

सहारनपुर।पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योगव्यापार मंडल सहारनपुर के जिला कार्यालय प्रीत विहार से बयान जारी करते हुए जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा व्यापारियों एवं आम जनमानस से जुड़ी हुई परेशानियां को लेकर विधानसभा सत्र में 100 गज के प्लॉट पर नक्शे की अनिवार्यता समाप्त हो इस मुद्दे को हमारे नगर विधायक राजीव गुंबर ने समस्त सहारनपुर आवाम की तरफ से इस मुद्दे को प्रमुखता से विधानसभा सत्र में उठाया था

माननीय मुख्यमंत्री जी से 100 वर्ग गज तक के मकान के निर्माण हेतु नक्शे की बाध्यता समाप्त करने का अनुरोध किया गया था जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लेते हुए गरीब व्यक्ति के हित में उपरोक्त अनिवार्यता को समाप्त करते हुए इसके साथ-साथ नक्शा पास करने के जटिल प्रक्रिया में अन्य रियायत दी है।

1000 वर्ग फिट तक नक्शा पास करने की आवश्यकता नहीं।

अस्पताल और कमर्शियल बिल्डिंग के लिए 3000 वर्ग मीटर का क्षेत्र पर्याप्त होगा

मकान के 25% हिस्से में डॉक्टर,वकील, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट,नर्सरी, क्रेंगे होमस्टे बन पाएंगे इसके लिए अलग से नक्शा पास करने की आवश्यकता नहीं है

24 मीटर या उससे अधिक सड़कों पर रिहायशी इलाकों में दुकान और दफ्तर खोलने की अनुमति रहेगी।

45 मीटर चौड़ी सड़क पर जितनी ऊंची बिल्डिंग बनाएं

नक्शा पास करने के लिए विभिन्न विभागों को 7 से 15 दिन के भीतर आवश्यक रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की बाध्यता।

अपना मकान बनाने के सपने को देखने वाले आम आदमी को इससे बहुत राहत मिलेगी प्रदेश सरकार का भी और अपने नगर विधायक राजीव गुंबर का पुणे दिल की गहराई से धन्यवाद।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts