इफ्को एजेन्सी देने के नाम पर हुआ साइबर फ्रॉड पुलिस ने कराई धनराशि वापस

बाराबंकी यूपी।  साइबर सेल, बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक आशुतोष द्विवेदी पुत्र करुणा शंकर द्विवेदी थाना कोठी बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक को इफ्को एजेन्सी देने के नाम पर करीब 4 लाख रूपये का फ्रॉड किए जाने का उल्लेख किया गया।

संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से सम्पर्क कर आवेदक/पीड़ित की कुल 1,00,210/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक विनय प्रकाश राय प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक संजीव कुमार यादव, ⁠उ०नि० इफ़लाक़ अहमद ख़ान, ⁠हे0का0 नीरज यादव, का0 राजन यादव, का0 अभिषेक चपराणा साइबर सेल, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 अंकित यादव शामिल रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts