योगी सरकार का बिजली विभाग नागरिकों की जेब पर डाका डालने जा रहा है : वंशराज दुबे
लखनऊ यूपी । उत्तर प्रदेश में हाल ही में बिजली दरों में की गई भारी बढ़ोतरी से आम जनता पर बड़ा आर्थिक बोझ डाला गया है। पांच वर्षों बाद बिजली की दरों में की गई इस बढ़ोतरी की वसूली सीधे अप्रैल महीने के बिल से की जाएगी, जो आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर डालेगा। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने बिजली दर में की गई बढ़ोतरी के लिए प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया।
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “योगी सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता आम जनता की भलाई नहीं, बल्कि पूंजीपतियों का हित साधना है। महंगाई पहले ही चरम पर है, और अब बिजली दरों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।”
आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि योगी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण बिजली कंपनियां घाटे में हैं, इसकी भरपाई के लिए हर साल आम लोगों व किसानों की बिजली दरों में वृद्धि की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जबतक आम आदमी पार्टी की सरकार थी बिजली दरों में एक रुपया भी नहीं बढ़ाया गया। जैसे ही भाजपा सरकार बनी वहा भी लम्बे लम्बे पॉवर कट और बिजली के बिलों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हो रही है!
वंशराज दुबे ने अपने बयान में आगे कहा कि एक तरफ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री यह घोषणा कर रहें है कि यदि किसी के यहां बिजली नहीं है तो कनेक्शन उसके दरवाजे पर आयेगा और दूसरी ओर उसी मंत्री का बिजली विभाग नागरिकों की जेब पर डाका डालने का काम करने जा रहा है।
आम आदमी पार्टी इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ है योगी सरकार से मांग है कि बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार दिल्ली और पंजाब की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश में भी आम जनता को मुफ्त और सस्ती बिजली दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आम आदमी पार्टी जनता से अपील करती है कि वे इस अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाएं और भ्रष्ट व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करें।
