Bagpat: गुर्जर समाज के बाद जाट समाज में भी उठाई डीजे पर महिलाओं का डांस करने पर पाबंदी की मांग

धारा लक्ष्य समाचार

्बडोत संवाददाता ््बडौत एनसीआर क्षेत्र के बिजरोल गांव के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में जाट समाज की एक पंचायत आहुत की गई पंचायत में गुर्जर समाज के बाद जाट समाज की पंचायत में भी निर्णय लेते हुए डीजे पर महिलाओं के डांस करने पर पाबंदी लगाने की मांग की गई पंचायत को संबोधित करते हुए जाट समाज के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली पुलिस से रिटायर चौधरी रविंद्र पाल तोमर ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर निर्णय लेना चाहिए कि सड़कों पर जब डीजे बजता है

तो उसे पर महिलाएं डांस करती हैं जो समाज को कलंक करने का कार्य किया जाता है समाज में ऐसी घिरणासे दूर रहने के लिए महिलाओं से भी आह्वान किया गया उन्होंने कहा कि जाट समाज भी स्वीकार करता है कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए पंचायत को संबोधित करते हुए नरेश चौधरी देवेंद्र सिंह राजू चौधरी अरविंद चौधरी संजीव चौधरी मुकुट कुमार बिजेंद्र सिंह बलवान सिंह चंद्रपाल सिंह विक्रम सिंह बिट्टू चौधरी सुखदेव चौधरी के अलावा जाट समाज की पंचायत में जाट समाज के लोगों ने पंचायत में नरेश कुमार उपाध्यक्ष देवराज सिंह महामंत्री मुकुट भूषण शर्मा कोषाध्यक्ष विजयपाल मंत्री सुशील शर्मा ऑडिटर एवं दिल्ली पुलिस रिटायर देवेंद्र सिंह ढोला संयोजक संजीव कुमार तारा संजीव चौधरी आदि।

लोगों ने पंचायत की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस के रिटायर रविंद्र पाल सिंह तोमर नेक पंचायत का संचालन मंदिर ट्रस्ट के महंत आनंद दास ने किया।बोलते हुए डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है इस अवसर पर समाज के लोगों को कहना है कि डीजे की आवाज से दिल के मरीजों को बड़ी बेचैनी हो जाती है भयानक आवाज से जब डीजे बजता है तो हार्ट अटैक का भी लोगों में खतरा पैदा हो जाता है इस डीजे की धमक से काफी लोग अपनी जान गवा चुके हैं दिल के मरीजों को डीजे की आवाज से खतरा बना रहता है जब तक इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लगाया जाता तब तक जाट समाज भी इसका विरोधी रहेगा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts