Barabanki UP : पहलगाम की घटना मानवता पर हमला, दोषियों को मिले सख्त से सख्त सज़ा : वसीम राईन

बाराबंकी। आल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई अमानवीय घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने इस घटना को न सिर्फ कानून व्यवस्था की विफलता बताया, बल्कि इसे मानवता पर सीधा हमला करार दिया।

श्री वसीम राईन ने कहा कि “देश की एकता, शांति और सौहार्द को बिगाड़ने वाली ताक़तों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह हमला सिर्फ निर्दोषों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब और भाईचारे पर भी हमला है।”

उन्होंने केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से मांग की है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो भी दोषी हों, उन्हें जल्द से जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

वसीम राईन ने यह भी कहा कि ऐसे वक्त में पूरा देश एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत फैलाने वाली ताक़तों को नाकाम करें और देश में अमन-चैन की मिसाल कायम रखें।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts