पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज बाराबंकी
धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी यूपी । वन्य जीव प्राकृतिक परिवेश में ही रहना पसंद करते हैं, उनका जीवित रहना प्राकृतिक संतुलन के लिए आवश्यक है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने जीवन के साथ-साथ वन्य जीवों की भी सुरक्षा-संरक्षा करते रहें।”
उक्त उद्गार क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज बाराबंकी में वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के अंतर्गत व्यक्त किए गए। जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत वन विभाग की टीम की सदस्य नमिता तिवारी ने विस्तार से वन्य जीव एवं पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन एवं वन्य जीव हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

हमें केवल वन्य जीव की ही रक्षा नहीं करनी है,बल्कि उनके प्राकृतिक आवासो की भी सुरक्षा करनी है। जब तक वन हैं, तथा वन्य जीव हैं तभी तक हम मनुष्यों का भी जीवन सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि गांव के निकट जंगली जीव शेर, चीता या सांप आदि ऐसे जीव जिससे मानव जीवन को खतरा हो सकता है,दिखाई दें तो फोन पर तुरंत फोन कर सूचित करें जिससे वन विभाग की टीम पहुंचकर उनकी तथा लोगों की सुरक्षा कर सके।
वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम इसीलिए पारित किया गया है, जिससे वनों को एवं वन्य जीव को बचाया जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम द्वारा वन विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में वन विभाग की टीम में वन दरोगा बृजेश तिवारी, हरीराम यादव, संजय कुमार, दिनेश कुमार सहित विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अरविंद प्रकाश त्रिपाठी, शिक्षक सुशील कुमार द्विवेदी, राम अधार भारती, राम सुरेश यादव, डा०रेनू शुक्ला,बी पी निगम, राजलक्ष्मी सिंह, आशा, नीलम देवी, कृष्णदेव तथा संदीप कुमार सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।