Barabanki UP : हजारों नम आंखों ने दिया अंतिम विदाई, तीन मौत साथ होने से मातम

धारा लक्ष्य समाचार मसौली बाराबंकी यूपी । मंगलवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर मे खाना बनाते समय लगी आग मे जलकर मरी माँ एव उसकी दो मासूम बच्चियों की हुई मौत के शवो का पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर बाद नायब तहसीलदार की मौजूदगी मे दाह संस्कार किया गया। इस दौरान सभी की आँखे नम हो गयी।

बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर मे मंगलवार की देर शाम राजमल लोहार की 35 वर्षीय पत्नी पिंकी अपने छपरनुमा घर में छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी इसी दौरान आग लग गयी और देखते ही देखते छपपरनुमा मकान मे रखा गैस सिलेंडर आग का गोला बन गया आग की लपटो के बींच फंसी पिंकी अपने 8 माह की पुत्री शिवानी व 4 वर्षीय पुत्री मोहिनी को निकालते समय आग मे जलकर मौत के आगोस मे समा गयी ।

पत्नी एव बच्चियों को बचाते समय राजमल व दो वर्षीय पुत्र ओमकार भी बुरी तरह से झूलस गया। बुधवार की शाम जब मां और मासूम बच्चियों का शव पूरेजबर गांव पहुंचे तो ग्रामवासियों की आंखे नम हो गई,पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी

नायब तहसीलदार,तहजीब हैदर , लेखपाल अभिषेक, चौकी इंचार्ज विनय कुमार, विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा,, ग्राम प्रधान सुधाकर वर्मा सहित सैकड़ो की ग्रामीणों की मौजूदगी मे राजमल के छोटे भाई धीरज ने अपनी भाभी और भतीजियों को मुख्यागिन दी।

 

  ( राजमल व पुत्र सिविल अस्पताल रेफर)

मंगलवार को पत्नी व बच्चियों को बुरी तरह झूलसे राजमल व 2 वर्षीय ओमकार को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिसे गंभीर हालात मे जिला अस्पताल से सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts