आदर्श नगर पंचायत जैदपुर में शोपीस बनी मर्करी
वसी नगर वार्ड हजरत मियां इब्राहिम शाह रहमतुल्ला अलैहि के मुख्य द्वार पर दो माह से खराब पड़ी स्ट्रीट मर्करी शो पीस बनी इस स्ट्रीट लाइट की वजह से शाम के बाद यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालक और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बीते दो माह से अब तक कई हादसे हो चुके है इसके बाद भी यहां स्ट्रीट लाइट नहीं दुरुस्त कराई गई इस रूठ पर रोजाना लगभग पांच हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है दिन में ही चौराहे पर जाम लग जाता है।
यह मार्ग अयोध्या हाईवे से जुड़ा होने की वजह से ट्रक डंपर बस जैसे भारी वाहनों के साथ हजारों की संख्या में निजी वाहन गुजरते है अंधेरे की वजह से यहां कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है अंधेरे से असामाजिक तत्वों की वजह से अप्रिय स्थिति बनती है।
इसे लेकर रहवासियों और व्यवसायियों की और से कई बार शिकायत दर्ज कराई गई पर अब तक इस और ध्यान नहीं दिया गया इससे लोगों को रात के अंधेरे में ही आवाजाही करनी पड़ती है