Barabanki: प्राथमिक विद्यालय खजुरिहा में सहायक अध्यापक आशुतोष वर्मा को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया।

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजी० सं०1160 के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मीरापुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिवाजी मिश्र को प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिरौलीगौसपुर का अध्यक्ष एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिहा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत आशुतोष वर्मा को मंत्री पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान प्रदान किया।

जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने सदैव शिक्षा एवं शिक्षक हित में प्रयासरत रहने को कहा। नवनियुक्त अध्यक्ष शिवाजी मिश्र, मंत्री आशुतोष वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सदैव शिक्षक हित के मुद्दों पर कार्यरत रहने को आश्वस्त किया। बैठक में मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह, कृष्ण चंद्र बाजपेई, अनूप अवस्थी, सुनील दत्त शुक्ल, प्रहलाद कुमार, प्रांजल राव, दिवाकर यादव, मनीष तिवारी, सौरभ वर्मा, सचिन वर्मा, आलोक वर्मा, राज नारायण तिवारी, पवन मिश्र, अपर्णा श्रीवास्तव, पूनम शर्मा सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts