धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार शाम उतरौला नगर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विरोध मार्च निकाला और आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने गांधी पार्क पर पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने की मांग की।
प्रदर्शन की शुरुआत श्री दुखहरणनाथ मंदिर से हुई, जहां मोदी जी बदला लो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद की क्या पहचान? पाकिस्तान–पाकिस्तान जैसे नारे गूंजते रहे। विरोध मार्च में बड़ी संख्या में युवा, व्यापारी, महिलाएं और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाएं देश की आत्मा को झकझोर देने वाली हैं। आतंकवाद अब एक धर्म विशेष से जुड़ चुका है और इसका खुला विरोध ही आज की सबसे बड़ी राष्ट्रसेवा है।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं सहित नगर के व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन के साथ पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोष हिंदू नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।
