Jaloun: इमिलिया क़ी निधि नें किया कमाल, बिना संसाधनों के इंटरमीडिएट में हासिल किए 88% अंक

टीम बदलाव ने किया सम्मान, पढ़ाई का खर्च उठाने का किया वादा

उरई,जालौन। सपने पूरे करने के लिए अगर हौसला मजबूत हो तो कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है। ऐसा ही कर दिखाया है ग्राम इमिलिया निवासी रिक्शा चालक अशोक रजक की बेटी निधि रजक ने। विषम परिस्थितियों के बावजूद निधि ने इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है।

एस. आर. इंटर कॉलेज की छात्रा निधि रोज गांव से शहर तक का सफर कर पढ़ाई करती थी। संसाधनों की कमी ने न कभी उसके हौसले को कम होने दिया और न ही उसके सपनों को छोटा किया। अपनी मेहनत और लगन से निधि ने यह सिद्ध कर दिखाया कि कठिनाइयों के बीच भी सफलता की कहानी लिखी जा सकती है।

रविवार को ग्राम इमिलिया में टीम बदलाव के सदस्य नीरज भाई पटेल, एस. आर. पी. इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अतुल अहिरवार, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी, अजय प्रकाश श्रीवास, संतोष राजपूत, चेतन जायसवाल, रविन्द्र गौतम, पूर्व प्रधान पप्पू बाल्मीकि, भूपेन्द्र यादव मोंटी और जगराम समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे और निधि का सम्मान किया। इस अवसर पर उसे प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।

टीम बदलाव ने घोषणा की कि निधि की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च उनकी संस्था वहन करेगी, ताकि निधि को शिक्षा के मार्ग में किसी भी तरह की आर्थिक बाधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर टीम बदलाव ने अपने संवैधानिक संदेश में कहा,

“शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। संविधान हमें समान अवसर प्रदान करने का आदर्श देता है। टीम बदलाव का संकल्प है कि हम शिक्षा के माध्यम से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ेंगे, ताकि हर बच्चा अपने सपनों को साकार कर सके और देश के विकास में भागीदार बन सके।”

निधि की यह सफलता उन तमाम बच्चों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।

Related posts

Leave a Comment