धारा लक्ष्य समाचार
मसौली बाराबंकी। ब्लाक सभागार में सोमवार को भाजपा की ओर से एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा की जानकारी दी।
पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा एक राष्ट्र, एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी। कार्यक्रम मे पहलगाम आतंकी हमले मे अपनी जान गवा देने वाले भारतीय नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर प्रार्थना की गयी
इस अवसर पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष केवल प्रसाद वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सोनी, पप्पू सोनी, दिनेश चंद रावत, डॉ कमलेश चौहान, अभय सिंह, राम मनोहर प्रजापति, अखिल गुप्ता, राम चंद्र रावत, राम किशोर रावत, प्रधान सोमनाथ, प्रधान नीरज रावत, सहित पार्टी के कार्यकर्त्ता व प्रधान गण उपस्थिति रहे।
