कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल बरामद
धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। घुंघटेर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से अभियुक्तगण 1. अब्दुल रहमान पुत्र अरमान खान 2. मो0 इस्लाम उर्फ भूरा पुत्र जाबिर 3. वैश उर्फ जग्गा पुत्र याकूब उर्फ मकबूल निवासीगण ग्राम सोहीपुर मजरे दीनपनाह थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को कुम्हरावा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर चोरी 02 अदद मोटर साइकिल व पम्पिंग सेट का पंखा बरामद किया गया।
अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जो रेकी करने के पश्चात चोरी की घटना कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा जमोलिया मेला से मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 41 एफ 8867 चोरी की गयी थी तथा दिनांक 01.04.2025 को ग्राम अकबरपुर में एक खेत में लगी पम्पिंग सेट का पंखा चोरी किया था साथ ही दिनांक 23.04.2025 को ग्राम गढ़ी सिंग्तारा से एक मोटर साइकिल यूपी 32 एलएफ 9297 चोरी की गयी थी। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना घुंघटेर पर 03 अभियोग पंजीकृत है।
