Balrampur गन्ना विकास परिषद ने चीनी मिल इटईमैदा गन्ना सर्वेक्षण बैठक

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ  गन्ना विकास परिषद उतरौला चीनी मिल इटईमैदा के सभागार में गन्ना सर्वेक्षण वर्ष 2024 -25 वास्ते 2025-26 के शुभारंभ हेतु चीनी मिल के सभागार में संयुक्त गन्ना सर्वेक्षण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उतरौला परिषद के समस्त गन्ना पर्यवेक्षक सामयिक लिपिक के एवं चीनी मिल के फील्ड स्टाफ को गन्ना सर्वेक्षण के समस्त पहलुओं से अवगत कराया गया।

महाप्रबंधक (गन्ना)द्वारा गन्ना सर्वेक्षण के दौरान मध्यान अवकाश के समय लघु गोष्टी कर कृषकों को जागरूक एवं गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने हेतु गन्ना कृषकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। नरेंद्र कुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला द्वारा गन्ना सर्वेक्षण में समयबद्धता शुचिता एवं निष्ठा पूर्वक सर्वे कार्य करने, नए/ वारिश सदस्य बनाने, उपज बढ़ोतरी गन्ना फसल के दशा के अनुसार कृषकों को रोग-कीट नियंत्रण, निराई- गुड़ाई, सिंचाई आदि की जानकारी को देने के संबंध में जानकारी दी गई।

जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर द्वारा गन्ना सर्वेक्षण कार्यक्रम के अनुसार सर्वे करने एवं सर्वेक्षण का व्यापक प्रचार- प्रसार करने हेतु प्रशिक्षित किया गया, जिससे आधिकाधिक कृषक अपने प्लाट पर उपस्थित रहकर सर्वे कार्य कर सकें। सर्वे के समय उपस्थित कृषकों को सर्व स्लिप देने का निर्देश भी दिया गया। गन्ना सर्वेक्षण समाप्ति के पश्चात मौखिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किया गया एवं सर्वेक्षण के दौरान आने वाले व्यावहारिक कठिनाइयों का भी समाधान किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts